राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को उठा ले जाने और नग्न कर वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में 28 वर्षीय युवक ने संतोश्ज्ञ,दोलु,चंपालाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जैन चोक पर 23 फरवरी की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह दुकान पर सामान ले रहा था। इसी दौरान आरोपित जबरन उसे उठा ले गए। प्रार्थी के अनुसार आरोपित उसे कैंपर में डालकर सूनसान जगह ले गए। जहां पर आरोपित ने उसका नग्न वीडियो बना लिया और 40 लाख की फिरौती मांगी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी अगर पैसे नहीं दिए तो दुबारा उठाकर ले जाएंगे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी कर रहे हैं।
Leave a Comment