You are currently viewing प्रदेशभर में मेहरबान मौसम लेकिन बीकानेर संभाग में इंतजार,इन जिलों आ हो सकती है बारिश-Weather Rajasthan

प्रदेशभर में मेहरबान मौसम लेकिन बीकानेर संभाग में इंतजार,इन जिलों आ हो सकती है बारिश-Weather Rajasthan

Weather Rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में मौसम मेहरबान है और सामान्य से कई ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है। वहीं बीकानेर संभाग में अब भी बारिश का इंतजार किया जा रहा है। कई दिनों के अलर्ट के बाद भी जमकर बारिश अब तक नहीं हुई है हालांकि की एक-दो दिन राहत के छीटें जरूर बरसे लेकिन जमकर इन्द्र देवता अब तक मेहरबान नहंी हुए है। शुक्रवार को बीकानेर संभाग में गर्मी तेज रही।

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी 4 जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर संभाग को छोड़कर राजस्थान के सभी जिलों में आज शनिवार को बारिश का अंदेशा जताया गया है।

 

वहीं, शुक्रवार को जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 2 इंच तक पानी बरसा। वहीं, पश्चिमी जिलों में धूप निकलने से गर्मी और उमस फिर बढ़ गई। श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर के एरिया में दिन का तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज हुआ।