प्रदेश में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल में फेरबदल,इन नेताओं की मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह-Rajasthan Goverment 

Rajasthan Goverment राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गयी है। माना जा रहा है कि दिल्ली से सीएम भजनलाल को मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर फ्री हैंड दिया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अप्रैल के अंत तक प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। जिनमें कई मंत्रियों को प्रमोट किया जा सकता है तो दूसरी और कई विधायकों की किस्मल खुल सकती है। उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। वहीं परफार्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।

 

कई चेहरे को मौका मिलेगा तो वहीं, आधा दर्जन मंत्रियों को संगठन में शिफ्ट किया जा सकता है। चूंकि कई मंत्रियों के परफॉर्मेंस से केंद्रीय नेतृत्व नाखुश है। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की सीटों पर हार के बाद (करीब 11 महीने पहले) मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद वे लगातार आलाकमान के संपर्क बने हुए हैं। हालांकि कुछ दिन पहले वे हाईकमान के आदेश की बात कहते हुए विभागीय काम करते हुए भी नजर आए। इससे पहले वे संबंधित विभाग की बैठक, विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहे थे। मंत्रिमंडल की चर्चा के बीच किरोड़ी लाल मीणा आज दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके विभाग में फेरबदल किया जा सकता है।

 

सीएम परफॉर्मेंस के अनुसार मंत्रियों को प्रमोट कर सकते हैं। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।इसके अलावा कुछ राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को प्रमोट किया जा सकता है। इसके साथ ही कई विधायकों को संसदीय सचिवों की भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!