छात्रावास के हालात देख युवा हो गए अचभिंत,अधजले मिले नोट,कई कट्टों में भरा नशीले पदार्थो का कचरा

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार जागरूक युवा नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। जिसके चलते हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं की टोलियां नशा मुक्त को लेकर संकल्पित हो रही है। कल जस्सुसर गेट क्षेत्र में युवाओं ने कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। जिसके बाद पुष्करणा छात्रावास में युवाओं की टोली ने साफ सफाई की। साफ सफाई के दौरान छात्रावास के हालात देखकर युवा अचभिंत हो गए। जिस छात्रावास को होनहारों के लिए बनाया जा रहा है। वो छात्रावास नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ नजर आया।

इस सम्बंध में वेद व्यास ने बताया नशा रोको अभियान मुहिम के तहत शनिवार को नाथ जी धोरे के पास नव निर्माणाधीन पुष्करणा छात्रावास में जागरूक युवा एकत्रित हुए। और पूरे छात्रावास परिसर में सफाई अभियान चलाया इस दौरान बीकानेर सोशल मीडिया और अपने वीडियो और रील्स को लेकर चर्चाओं में रहने वाले ईशा नाथ मंडल के युवाओं ने भी शिरकत की और भजन मंडली के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

छात्रावास के हालात यह थे कि वहां पर जमघट लगाने वाले नशेडिय़ों ने एक भी कमरे और बाथरूम को नही छोड़ा जिसे नशे के दौरान काम न लिया गया हो। शराब की टूटी बोतलें, गांजा ,अफीम स्मैक के साथ सिगरेट ,इंजेक्शन , नशीली दवाओं की बोतलें फॉयल पेपर,10-20 रुपयों के अधजले नोट इस बात की ओर इशारा कर रहे थे ये जगह पूरे तरीके से नशेडिय़ों के नियंत्रण में। सफाई अभियान के दौरान इस सब सामग्री को कट्टे में डालकर बाहर फेंका गया, तकरीबन इस परिसर में 10 कट्टे नशीले वस्तुओं का कचरा निकला।

इस मौके पर वेद व्यास के साथ बृजमोहन पुरोहित,विक्रम सिंह राजपुरोहित, संतोष पुरोहित, बजरंग तंवर,गिरधर जोशी, ऋषि पारीक, सेठी किराड़ू, भव्य, विक्रम हर्ष , रामदेव कालू व्यास, विशेष व्यास, विक्की पुरोहित, हिमांशु किराड़ू, दाऊजी लहरी, जीतू भादानी, भूतनाथ मंडल, सहित कई जागरूक युवा मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!