You are currently viewing एक ही बारिश में खुली पोल,सब कुछ दिखा भगवान भरोसे,देखें वीडियो-Weather update

एक ही बारिश में खुली पोल,सब कुछ दिखा भगवान भरोसे,देखें वीडियो-Weather update

Weather update अभी तो बारिश शुरू हुई है……
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर में लंबे इंतजार के बाद बारिश हुई। जमकर हुई बारिश के बाद आमजन के चेहरे पर रौनक दिखी और गर्मी से भी राहत मिली। मानसून की पहली बारिश का लोग आंनद लेते हुए दिखाई दिए। घरों की छतों से गली मोहल्लों में लोगों ने नहाने का आनंद लिया। वहीं दूसरी तरफ मानसून से पहले की गई तैयारियां एक ही बारिश में नाकाफी साबित हुई।

पहली ही बारिश में नगर बीकाणे की व्यवस्था भगवान के भरोसे दिखाई दिए। बारिश रूकने के भी काफी देर तक पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी हालांकि हमेशा की तरह कुछ समय बाद अधिकारियों ने पानी के भराव की जगहों का निरीक्षण किया और तुरंत काम शुरू करवाया लेकिन बारिश के दौरान पानी ही पानी दिखाई दिया। जिसके चलते आमजन लगातार परेशान होता रहा।

शहर के अनेक क्षेत्रों में पानी दिखाई दिया। कलेक्ट्रेट परिसर,नगर निगम रोड़,सुरसागर के आगे,गंगानगर चौराहे से एमएस कॉलेज की तरफ आने वाले रास्ते पर पानी ही पानी दिखाई दिया। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गयी और वाहन रेंगते हुए नजर आए। ऐसे में सवाल है कि आखिर प्रशासन के तमाम तामजाम के बाद भी एक ही बारिश में पोल खुलती हुई नजर आयी तो फिर मानसून पहले की गई तैयारियों का क्या हुआ।

सवाल है कि जब अधिकारियों को इस सम्बंध में पहले से सब कुछ पता है कि इन क्षेत्रों में पानी आता ही है तो मानसून की क्या तैयारियां की गई क्योंकि अधिकारियों के नहीं पहुंचने तक पानी निकासी के लिए कोई जिम्मेवार अधिकारी उचित जवाब तक नहीं दे पा रहा था। हालात तो यहां तक दिखाई दिए कि लोग खुद व्यवस्था बनाने में जुटे हुए दिखाई दिए।