राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में लूणकरणसर तहसील के 103 आरडीआर ग्रामीण बाल विकास पब्लिक विद्यालय के होनहारों ने कमाल कर दिया। 100 मीटर की दौड़ छात्रा वर्ग में आरती शर्मा पुत्री मांगीलाल ने प्रथम स्थन प्राप्त किया और जिला स्तर पर चयन करवाया है। वहीं खोखो छात्रा प्रतियोगिता में तहसील स्तर पर टीम ने विजय हुई ओर जिला स्तर पर अपना चयन करवाया है। शाला के होनहारों उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्था प्रधान दिलीप ङ्क्षसह सोंलकी और समस्त शिक्षकों ने खुशी जाहिर की।