बढ़ती गर्मी के बीच पहले किया कुलर चोरी फिर लेने आया स्टैंड भी,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच अब कूलर भी चोरी होने लगे है। ऐसा ही अजब गजब मामला जोधपुर से सामने आया है। जहां पर माता का थान पुलिस थाना इलाके के मगरा पूंजला में दिनदहाड़े एक मकान के बाहर लगा कूलर चोर लेकर चले गए। घटना बुधवार 16 अप्रैल की है। घटना मकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। चोर कूलर को चुराने के लिए अकेला स्कूटी पर आया था। उसने कूलर को स्कूटी की सीट पर रखा और चलता बना। इतना ही नहीं अगले दिन कूलर का स्टैंड चुराने के लिए भी आया लेकिन स्थानीय लोगों को पता चलने पर चोर भाग निकला। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस चोर की तलाश कर रही है। इस सम्बंध में विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि बढ़ती गर्मी के चलते कूलर लगाया गया था। जिसको अज्ञात चोर ले गया। परिवादी ने बताया कि एक दिन वह कूलर ले गया और दूसरे दिन फिर स्टैंड लेने भी आया लेकिन स्थानीय लोगों की भनक लगते ही वह फरार हो गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!