Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाय लेकर गौशाला पहुंचे व्यक्ति की गाय की रस्सी गली में फसने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। माडिया निवासी दिलीप कुमार बिश्नोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई रामस्वरूप मंगलवार को गाय को लेकर गोशाला गया। इस दौरान गोशाला में सांडों की आपस में लड़ाई हो गई। गाय के बंधी रस्सी उसके भाई के हाथ में थी। इस दौरान गाय के भागने से रस्सी उसके भाई के गले में आ गई और रस्सी गले मे लिपटने से फंदा लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।