Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में स्थापना दिवस पर पतंगबाजी का दौर जारी है। कल मंगलवार को स्थापना दिवस और आज अक्षय तृतीया पर शहर की छतों पर पतंगबाजी जारी है। इसी बीच जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले की मांग भी जारी है। मन में गुस्से और बदले की मांग के साथ नगर बीकाणा स्थापना दिवस मना रहा है। बीकानेर में कुछ युवाओं ने पतंग पर स्लोगन लिखकर बदले की मांग की। जस्सुसर गेट के बाहर वेद्य मघाराम कॉलोनी में रहने वाले युवाओं ने पतंगों पर स्लोगन लिखा।जिसमें पीएम मोदी से आंतकी हमले के बदले की मांग,पीओके को वापिस लेने सहित अनेक मांगो के साथ पतंग को उडाया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि देश में हुए आंतकी हमले का जल्द बदला लिया जावे ऐसे स्लोगन के साथ पतंगबाजी करने क निर्णय किया गया है। इस दौरान नवरतन स्वामी,राजकुमार पारीक,अजय ङ्क्षसह,श्रीसुरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के तरूण स्वामी,बाबू स्वामी मौजूद रहें।
