HTML tutorial

हौसला अफजाई करते दिखे अध्यक्ष,नाम के चलते हो ना जाए खेला




वार्ड तीन के उपचुनाव
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के वार्ड तीन में उपचुनावों को लेकर चुनावी चौसर बिछनी शुरू हो गयी है। दोनो ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। आज नामांकन का आखिरी दिन था। भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय आचार्य और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत अपने-अपने प्रत्याशियों का हौसला अफजाई करते हुए देखे गए। दोनो प्रत्याशियों के साथ पहुंचे और उम्मीदवारों का नामांकन करवाया है।


कांग्रेस की और नंदराम गहलोत तो भाजपा की और से नंदकिशोर गहलोत ने अपना नामांकन किया है। दोनो के नाम भी मिलते जुलते है। ऐसे में मतदाताओं के सामने भी चुनौती होगी कि नाम देखकर ही बटन दबाया जावे।

कांग्रेस महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि नामांकन के दौरान जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत,महासचिव मनोज किराडू,राहुल जादूसंगत,जिला उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास,प्रवक्ता विकास तंवर,अधिवक्ता किशन सांखला,अनिल सारड़ा,त्रिलोकी कल्ला,मैक्स नायक सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहें।

वहीं भाजपा की और से जिला अध्यक्ष विजय आचार्य,सत्यप्रकाश आचार्य,सांगीलाल गहलोत,किसान मोर्चा के चन्द्र मोहन जोशी,जिला उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय,मनीष सोनी,महामंंत्री श्याम सुंदर,मोहन सुराणा,गोकुल जोशी सहित अनेक भाजपाई शामिल रहें। बता दे कि आज नामांकन का आखिरी दिन था। 27 अगस्त तक नामांकन की जांच होगी और 29 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 5 सितम्बर को चुनाव होंगे और 6 सितम्बर को नतीजे आ जाएंगे।

error: Content is protected !!