राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में अंदर छपरे में फांसी लगाकर व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के सुजानदेसर में 23 मार्च की दोपहर की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार मूलचंद पुत्र बुधाराम कुम्हार ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके चाचा मगनलाल ने अपने घर में अंदर बने छप्परे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
