Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में लगातार गैंगस्टर की धमकी भरे कॉल से व्यापारियों में भय है। लगातार फिरौती की मांग को लेकर धमकी भरे कॉल और वाइस मैसेज आ रहे है। ऐसी ही खबर नागौर से सामने आयी है। जहां पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेन्द्र चारण के नाम से फिरौती का धमकी भरा वॉइस मेसेज मिला है।


डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं में बसपा के पूर्व बसपा प्रत्याशी और कारोबारी को गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के नाम से वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी है। इस सम्बंध में जावा बास निवासी कारोबारी नियाज मोहम्मद खान पुत्र रावत खान को धमकी दी गई है। उनसे 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। कारोबारी ने शनिवार की शाम लाडनूं पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में बताया कि 23 अक्टूबर की शाम उसके मोबाइल पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर (+64220651941) से वॉट्सऐप कॉल आया। अगले दिन, 24 अक्टूबर को दोपहर 1:02 बजे, जब वह जुमे की नमाज अदा कर रहा था, उसी नंबर से फिर कॉल आया। इसे वह उठा नहीं सका। इसके कुछ मिनट बाद 1:07 बजे 27 सेकेंड का वॉयस मैसेज आया। इस मैसेज भेजने वाले ने खुद को वीरेंद्र चारण बताते हुए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।






