HTML tutorial

बीकानेर आ रही बस के ड्राइवर पर नाबालिग लड़कियों से दुव्र्यवहार का आरोप




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बस के ड्राइवर द्वारा नाबालिग लड़कियों से दुव्र्यवहार करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में पुलिस को भी रिपोर्ट दी गयी हे। मामला अनूपगढ़ से बीकानेर आने वाली बस की है। जहां पर रविवार की रात को करीब ढ़ाई बजे के आसपास दो नाबालिग व एक 19 वर्षीय बहन बस के केबिन में बैठी थी। तीनों बहनें बीकानेर डिपो की बस नंबर आरजे 07 पीए 6142 में सवार हुईं। वे बस के केबिन में बैठी थीं, जहां पहले से तीन यात्री मौजूद थे। भीड़ के कारण एक लड़की का पैर इंजन से टकरा गया। इस पर ड्राइवर कुलदीप ने लड़कियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।

 

ड्राइवर के दुर्व्यवहार से परेशान होकर लड़कियां रोने लगीं। इसके बावजूद ड्राइवर ने उन्हें गांव पतरोडा से 3 किलोमीटर आगे सुनसान सड़क पर उतार दिया। लड़कियों ने तुरंत अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और तीनों बहनों को लेकर अनूपगढ़ पुलिस थाने गए। परिजनों ने ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसआई सरदार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बीकानेर रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक इंद्रा ने भी मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!