नहर किनारे महिला का शव मिलने का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला का शव मिलने के मामले में मृतका की शिनाख्त हो गयी है। मामला छतरगढ़ से जुड़ा है। जहां पर 25 अक्टूबर को 600 आरडी के निकट नहर के किनारों लगी हुई झाडिय़ों में महिला का मिला था। जिसकी अब पहचान हो गयाी है। मृतका की पहचान पंजाब की रहने वाली नक्षत्र कौर के रूप में हुई है।
नक्षत्र कौर का प्रेम विवाह अनूपगढ़ के रहने वाले जगजीत ङ्क्षसंह के साथ हुआ
बताया जा रहा है कि गृह कलह के कारण यह विवाहिक संबंध तनावपूर्ण हो गया था। प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ कि नक्षत्र कौर की हत्या की गयी है। पुलिस इस सम्बंध में संदिग्धों की पहचान में जुटी है।