राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार मौसम करवट ले रहा है। बीते करीब दस दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते एक बार फिर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। ब्रेक के बाद शुरू हुई बारिश आफत बनकर बरस रही है। 2 सितंबर को भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र ने 5 से 7 सितंबर को दक्षिणी-पूर्वी जिलों में अतिभारी बरसात की भी आशंका जताई है। बीती रात से जयपुर में रुक रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज बारां,दौसा,अलवर,भरतपुर,धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट तो चुरू,झुझुनूं,सीकर,जयपुर,नागौर,अजमेर,टोंक,भीलवाड़ा,करौली,सवाई माधोपुर,बूंदी,कोटा,झालावाड़,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,उदपुर,सिरोही,पाली,राजसमंद में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जतायी है।