Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से जा रही एक निजी ट्रेवल्स की बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की खबर सामने आयी है। जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री इस हादसे में घायल हुए है। घटना सिरोही के पालड़ी एम थाने के सामने तिराहे की है। जहां पर अनियंत्रित होकर सूरत जा रही बस पलट गयी। जिसमें नागौर निवासी प्रेम सुथार की मौत हो गई। हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हुए। इनमें से 13 गंभीर घायलों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
थाने के सामने हुए हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को निकाला गया। पुलिस ने बस को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। मृतक का शव सिरोही सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। कुछ घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।