राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज के पुलिसकर्मी का थाने से कुछ ही दूरी पर शव मिलने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर छा गयी है। खबर हनुमानगढ़ जिले के पल्लू क्षेत्र केे खुईयां पुलिस थाने से जुड़ी है। जहां पर कार्यरत कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल का शव गुरुवार सुबह कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल नहर में मिला। यह नहर थाना परिसर के सामने से गुजरती है। कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल बुधवार सुबह ड्यूटी पर नहीं आया था। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान उसके पैरों के निशान नहर की ओर जाते हुए मिले और पास में उनकी चप्पल भी पड़ी थी।


सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी, स्थानीय लोग और हनुमानगढ़ व नोहर से बुलाई गई गोताखोरों की टीम नहर में खोजबीन में जुट गई। लगातार प्रयासों के बाद गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे कॉन्स्टेबल का शव नहर के भीतर दलदल में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई की। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल का पैर फिसलने से वे नहर में गिर गया होगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।






