HTML tutorial

शिक्षक दिवस: शिक्षक सम्मान एलिक्सीयर की परम्परा






राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर एलिक्सीयर इंटरनेशनल स्कूल और एलिक्सीयर कैरियर इंस्टिटिट्यूट की और से डागा चौक के स्कूल प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा । सर्वप्रथम शाला प्रबंधक शिव कुमार बिस्सा ,शाला संचालक ओम पारीक,शाला डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी,शाला प्राधानअध्यापिका विजयलक्ष्मी ने सम्पूर्ण स्टाफ के साथ मिलकर माँ सरस्वती,गणेश जी की वंदना कर पूर्व राष्ट्रीयपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन की सभी को शुभकमाना दी। शाला के सभी छात्र छात्राओ ने इस कार्यक्रम का जिम्मा अपने ऊपर लिया । आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर शाला प्रधानाअध्यापिका विजयलक्ष्मी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभ कामना दी और इसी तरह मेहनत कर स्कूल को ऊचाइयो की तरफ ले जाते रहे ।

 

शाला प्रबंधक बिस्सा द्वारा बताया गया की विद्यार्थियों द्वारा इतने कम समय में शानदार आयोजन रखा गया इसके लिए सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र है । शाला डायरेक्टर शैलेश तिवाडी ने बताया की शहरी परकोटे में एलिक्सीयर स्कूल और कोचिंग के शिक्षक और विद्यार्थीयो को अपनी मेहनत से एक कर और अपना परचम फ़ेहरान कर अपनी इस परंपरा को जारी रखना होगा । शाला संचालक ओम ने बताया की आज के कार्यक्रम का सफल आयोजन करने पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी साथ ही शाला व कोचिंग के शिक्षको घनश्याम, अक्ष्य, हिमांशु, राम,किशन, ज्योति मैम,अनु मैम,दिव्या मैम,कशिश मैम, रंजना मैम, राखी मैम, उमा मैम,गोपी मैम, सुनीता मैम, निशा मैम, जयश्री मैम, मधुमतीं मैम, आकांक्षा मैम सहित तीन दजऱ्न शिक्षको का सम्मान किया गया ।

error: Content is protected !!