HTML tutorial

शिक्षक दिवस: सर्वोपरि एवं सम्मानित स्थान होता है शिक्षक का





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक विरासत संस्था के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था सचिव मो. सलीम ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद- साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने की तथा मुख्य अतिथि संगीतज्ञ अहमद बशीर सिसोदिया, एवं विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार रहे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका चंदा खत्री एवं बाल मनुहार स्वागत हुमेरा खान व निकिता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद- साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा की समाज में शिक्षक का स्थान सबसे सर्वोपरि एवं सम्माननीय है, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की प्रगति में पिता एवं गुरु ही सबसे अधिक खुश होते हैं, जोशी ने कहा कि राजकीय सेवा में कार्यरत शिक्षक का रिश्ता विद्यार्थी से पिता पुत्र के रिश्ते के समान रहता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि शिक्षक सदैव अपने विद्यार्थियों को खुश देखना चाहता है इसके लिए वह जीवन पर्यंत विद्यार्थियों के साथ रहता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बशीर अहमद सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक विकास की धुरी है और विद्यार्थियों का चाहेता होता है। प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष अब्दुल शकूर सिसोदिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था की ओर से सम्मानित शिक्षकों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। अतिथियों ने सम्मानित शिक्षकों को शाल, स्मृति चिह्न, श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक मोइनुद्दीन कोहरी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया ।महिला शिक्षिका चंदा खत्री, कृष्णा शर्मा,उमा अग्रवाल, सुरेंद्र कौर, संतोष मीणा, गज़ाला यास्मीन, सुनीता एवं जहानआरा को सम्मानित किया गया।अध्यक्ष अब्दुल शकूर बीकाणवी ने बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा , साहित्य,समाज सेवा के लिए मोईनुद्दीन कोहली नाचीज़ को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्रा समूह द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी कार्यक्रम के अंत में गज़ाला यास्मीन ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!