Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूटी सवार को स्विफ्ट कार चालक द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में भीमनगर मुक्ताप्रसाद के रहने वाले रामकुमार ने घनश्याम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बीछवाल में पीएनबी बैंक के आगे बीछवाल में 5 सितंबर की सुबह 11 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई राजपाल व पंकज स्कूटी पर डिलीवरी देने जा रहे थे तभी पीछे से स्विफ्ट कार के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार दोनो गिर गए और चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।