राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों की शराब ले जा रहे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नाल पुलिस टीम ने आईजी और एसपी के निर्देशों पर की है। पुलिस टीम ने 2 सितंबर को भारतमाला रोड़ नापासर क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में अवैध शराब मिली थी। पुलिस ने मौके से करीब 80 लाख की अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद पुलिस टीम ने शराब की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे वाहन के बारे में जांच शुरू की। जांच के दौरान आज नाल पुलिस ने एस्कॉर्ट करने वाली स्विफ्ट गाड़ी को जब् किया है। पुलिस ने गाड़ी में मौजूद चनण सिंह,महेन्द्र ङ्क्षसह,भंवरराम को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में नाल पुलिस थानाधिकारी विकास विश्नोई,मनफूलराम,जगदीश,पवन कुमार,गणेशराम शामिल रहें। वहीं डीएसटी के एएसआई दीपक यादव और रामकुमार की विशेष भूमिका रही।