राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 12 वर्षीय नाबालिग के साथ सौतेले पिता और सौतेले भाई के साथ दुष्कर्म करने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ के एक गांव की है। जहां पर नाबालिग ने स्कूल में टीचर को अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गयी और टीम ने बालिका का रेसक्यू किया है। इस पर टीचर ने उसकी मां को बुलाकर नाबालिग का ध्यान रखने की बात कही थी।
काउंसलर वर्षा कंवर ने नाबालिग की काउंसलिग की। काउसलिंग में सामने आया हे कि नाबालिग की मां किसी और के साथ लिव इन में रहती है। इसी के चलते उसके सौतेले भाई ने भी उसके साथ गंदी हरकत करते हुए रेप किया। घटना के बाद गत नवंबर महीने में सौंतेला भाई काम करने के लिए पुना चला गया। इसके बाद गत आठ माह से सौतेला पिता लगातार उसके साथ रेप की घिनौती वारदात को अंजाम देता रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम नाबालिग का मेडिकल मुआयना करवाएगी। इसके बाद बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा। नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Comment