Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्जी तरीके से जमीन के कागजात तैयार कर अन्य व्यक्ति के नाम से लोन करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में बापेऊ निवासी ओमनाथ ने ओमनाथ,तत्कालीन मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया शाखा श्रीडूंगरगढ़,तत्कालीन पटवारी बापेऊ,तत्कालीन गिरदावर बापेऊ रोही,तत्कालीन तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियेां ने सांठ गांठ करके उसकी जमीन के फर्जी और कुटरचित दस्तावेज तैयार किए। जिसके बाद अपराधि षडय़ंत्र रचते हुए उसका खेत का अन्य व्यक्ति के नाम से लोग करवा दिया और पैसे उठा लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन किसी और की लोन ले गया कोई और,कई अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप-Bikaner News

Leave a Comment