राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा के सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र सैन को जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश मारू और प्रधान सचिव डॉ राजकुमार चांगल ने इस आशय का नियुक्ति पत्र बुधवार को रामचंद्र सैन को भेजा। पत्र में बीकानेर जिले में संगठन को मजबूत करने और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का आग्रह किया है।रामचंद्र सैन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर नोखा सैन समाज के लोगों ने खुशी जताई है।