social media राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। देश के करोड़ों यूजर की सिम को लेकर खबर सामने आयी है। देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के पुराने सिम बंद हो सकते हैं। इसकी जगह नए सिम कार्ड दिए जाएंगे। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने पुराने सिम कार्ड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इनमें से कुछ सिम कार्ड को चीनी कंपनियों ने बनाया है। गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर की जांच में पुराने सिम कार्ड को बदलने की बात कही गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने सिम कार्ड चीनी कंपनियों द्वारा बनाए जाने की वजह से उसके जरिए देश की सुरक्षा में सेंध लग सकती है। सिम यानी सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल एक छोटी चिप होती है, जिसमें मोबाइल यूजर की अहम जानकारियां दर्ज होती है। इनमें यूजर के डिवाइस का मॉडल, आईएमईआई नंबर, लोकेशन, पता, फोन नंबर आदि शामिल हैं। इन जानकारियों के लीक होने से यूजर की डिजिटल आइडेंटिटी के खोने का खतरा हो सकता है।
हालांकि,माना है कि पुराने सिम कार्ड को नए सिम कार्ड से रिप्लेस करने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होगी और कई तरह की तकनीकी और लीगल चुनौतियां भी आड़े आ सकती हैं। एजेंसी ने इस संदर्भ में टेलीकॉम ऑपरेटर्स – के अधिकारियों के साथ हाल ही में एक मीटिंग की है। इस मीटिंग में यूजर्स के पुराने सिम कार्ड को नए के साथ रिप्लेस करने के लिए एक निश्चित फ्रेमवर्क तैयार किए जाने की बात कही गई है।
भारत में इस समय करीब 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं, जिनमें से कुछ ही यूजर्स के पास पुराने सिम कार्ड होंगे, जिन्हें चीनी कंपनियों द्वारा बनाया गया है।