राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। जमाना डिजिटल हो रहा है। ऐसे में इसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसी ही खबर बीकानेर से सामने आई है। इसी को लेकर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी भंवर पुरोहित एवं प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के नेतृत्व में विप्र युवाओं ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की है।ज्ञापन में सोशल मीडिया पर मातृशक्ति की निजता हनन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी।
विफा युवा जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम फेसबुक साइट पर सामाजिक पारिवारिक जैसे पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाले अश्लिल कटेंन पर रोक लगाने हेतु कानून बनाने के लिए जिला प्रशासन के माफऱ्त केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने के संबंध में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने ज्ञापन प्रेषित किया।
विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा की सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेट फॉर्म पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा एक एक एकाउंट संचालित है जिसमे ये राह चलती उम्र दराज महिलाओं एवं नव युवतियों विवाहिताओ के वीडियो बनाकर उसमें अश्लील गाना लगाकर वायरल कर बीकानेर शहर की मातृशक्ति की निजता का हनन कर रहे है जो अव्यवहारिक है न्यायोचित नहीं है समाज कंटकों द्वारा नारी शक्ति का जीना दुश्वार किया हुआ है। हर सभ्य महिला का राह चलते वीडियो बनाकर कर गंदी मानसिकता के साथ सोशल मीडिया पर जारी करना समाज की महिला सुरक्षा को लेकर ख़तरा हो सकता है।
जिला महामंत्री नवनीत पारीक ने बताया कि उपरोक्त इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड वीडियो में बीकानेर शहर एवं श्री गंगानगर शहर के मुख्य बाज़ारों, मोहल्लों की लोकेशन साफ़ नजऱ आ रही है आप आईटी एवं साइबर तकनीकी से इसको ट्रैसआऊट कर समाज के सामने ऐसे कंटक को एक्सपोज़ किया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार के दुसाहस की पुनरावृति न हों।
विफ़ा युवा उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा,गौरी शंकर जोशी, विपुल व्यास,दिनेश कुमार व्यास,गोकुल पारीक,केशव आचार्य,विवेक ओझा,भरत ओझा,दीपक ओझा,लखनलाल गौड़,राम जोशी,विजय ओझा सहित विफा युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
सोशल मीडिया पर शहर की महिलाओं का अपमान करने का आरोप
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment