HTML tutorial


]

नन्दनवन गौशाला के स्थापना दिवस पर आज से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नन्दनवन गौशाला के 14वें स्थापना दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। जिसका शुभारंभ आज सात जनवरी को हुआ। आज प्रथम दिवस पर संत श्री सुखदेवजी महाराज द्वारा कथा वाचन हुआ। व्यास पीठ से महाराज श्री ने गौपूजन, गौसेवा और गौशाला की स्थापना की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आत्मा और परमात्मा के मिलन का मार्ग, हरी कीर्तन और भगवत चिंतन पर भी चर्चा की।
प्रथम दिवस पर बाप, बीकानेर, सांवरा गांव, कोलायत, गजनेर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों से विशेष बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई, जिसका लाभ उठाते हुए श्रोतागण कथा श्रवण के लिए पधारे। बाप से अशोक चाण्डक, आसाराम और घनश्याम रामावत भी शामिल हुए।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!