HTML tutorial

रास्ता बताना पड़ा महंगा,बुजुर्ग की जेब काटकर एक लाख ले गए बाइक सवार





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता बताने के नाम पर बुजुर्ग की जेब काटने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में बेनीसर निवासी 75 वर्षीय गंगाराम पुत्र भोजाराम जाट ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 10 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 12 बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह घर से निकलकर घूमचक्कर आया। जहां से पीएनबी बैंक रूपए जमा करवाने जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और सरकारी अस्पताल का रास्ता पुछा। परिवादी ने रास्ता बताया तो बाइक सवारों ने इमरजेंसी का हवाला देते हुए रास्ता बताने को कहा। जिस पर परिवादी उनकी बाइक पर बैठ गया। जैसे ही परिवादी बस स्टैंड पर उतरकर जेब संभाली तो देखा की जेब फटी हुई है और उसमें से एक लाख रूपए गायब है। प्रार्थी ने बताया कि बाइक सवार उसकी जेब काटकर एक लाख रूपए ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!