राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान में घुसकर मारपीट करने और आग लगाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में पुंदलसर निवासी अजीतसिंह पुत्र रेवंतसिंह ने प्रताप ङ्क्षसह,नत्थु सिंह,नरेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पुंदलसर में 25 अगस्त की सुबह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित होकर उसके दुकान पर आए। जहां पर आरोपित ने दुकान में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद दुकान में लूट पाटी की और दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








