राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में फायरिंग की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर महाशिवरात्रि के दिन फायरिंग हुई है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र में एक कैफे की है। जहां पर एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग की। जिसके चलते गोली हाथ के पार हो गयी। इस सम्बंध में वासु पाण्डिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे वह कैफे में मौजूद था।
वहां काम करने वाले व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान वंश जोईया वहां पहुंचा और उसने अचानक अपनी रिवॉल्वर तान दी। जब वासु ने उसे अनदेखा किया और बातचीत जारी रखी, तो वंश ने पीछे से उस पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं हाथ की कलाई पर लगी और आर-पार हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी वंश जोईया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है