You are currently viewing फिर टला बड़ा हादसा,सीवरेज में धसा ट्रक,देखें वीडियो

फिर टला बड़ा हादसा,सीवरेज में धसा ट्रक,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में बीते करीब एक साल से सीवरेज को लेकर काम चल रहा है। जिसके चलते शहर के हर क्षेत्र में सीवरेज के कारण रास्ते बंद है और आमजन परेशान हो रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जिसके चलते कई बार हादसे हो चुके है। शहर की तंग गलियों में लगातार कछुए की रफ्तार से हो रहा सीवरेज का कार्य आमजन के लिए मुसीबत बनकर सामने आ रहा है। शहर में हालात इतने बुरे है कि जगह-जगह इन सीवरेज के कारण गढ्ढे हादसों को न्यौता दे रहा है।

ऐसा ही हादसा बीती रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के सादुल स्कूल के सामने हो गया। जहां पर रात को ग्रिट से भरा एक ट्रक जा रहा था और अचानक से सीवरेज में धस गया। जिसके चलते एकबारगी तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया गनमीत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
शहर में ऐसे कई पाइंट है तो जहां पर सीवरेज के कारण हादसे हो सकते हैं लेकिन जिम्मेवार मौन धारण किए हुए है।