HTML tutorial

अनिल अंबानी पर सेबी की कार्रवाई,पांच साल के लिए किया बैन,करोड़ों का जुर्माना




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक समय में देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल रहे अनिल अंबानी लगातार मुश्किलों मे है। ऐसे में एक बार फिर से अनिल अंबानी नई मुसीबत में फसते हुए नजर आ रहे है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फंड की हेराफेरी के मामले में इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी को शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उनके किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर रहने पर भी पाबंदी लगी है। उनके अलावा रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य एंटीटीज को बैन किया गया है और अलग-अलग जुर्माना लगाया गया है। वहीं रिलायंस होम फाइनेंस को 6 महीने के लिए बैन किया है और 6 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।
सेबी की ओर से जारी 222 पेज के फाइनल ऑर्डर के मुताबिक, जांच में पता चला कि अनिल अंबानी ने पैसों की हेराफेरी की। उन्होंने फंड का खुद इस्तेमाल किया, लेकिन दिखाया की ये फंड लोन के तौर पर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!