राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस को लेकर जेईएन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेईएन ने सरपंच व उसके बेटे पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर से ठुकरियासर की साइड की है। इस सम्बंध में जेईएन नारायण शुक्ला ने अमराराम सरंपच,उसके बेटे बुद्धाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह गांव से लौट रहा था। इसी दौरान सरंपच व उसके बेटे व अन्य ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। जिसके बाद गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया। इस दौरान चालक ने गाड़ी को बचाने का प्रयस किया और गाड़ी को भगाया लेकिन आरोपित ने गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी आगे लगा दी। जिसके बाद आरोपित ने जेईएन व अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौच की और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपित ने प्रार्थी के कपड़े फाड़ दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने राजकार्य सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित सरंपच व उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। मामला गोचर भूमि में 132 केवी के जीएसएस लगाने से जुड़ा है। विभाग के अधिकारी स्टेट हाईवे पर स्थित गोचर भूमि पर जीएसएस को उपयुक्त बता रहे हैं जबकि सरपंच पक्ष इसे गोचर के अंदर रोही में बनवाना चाह रहे हैं।
Leave a Comment