You are currently viewing सचिन पायलट का 47वां जन्मदिन,यूथ कांग्रेस ने वितरित किए हेलमेट,देखें वीडियो

सचिन पायलट का 47वां जन्मदिन,यूथ कांग्रेस ने वितरित किए हेलमेट,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का आज 47वां जन्मदिन है। देशभर में पायलट समर्थक सेवा कार्यो के साथ आज अपने नेता का जन्मदिन मना रहें हैं। इसी कड़ी में बीकानेर में भी यूथ कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा के नेतृत्व में आमजन को हेलमेट वितरित किए गए। स्थानीय पूगल फांटे पर यूथ कांग्रेस द्वारा 101 हेलमेट वितरित किए गए और आमजन से निवेदन किया कि यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान यूथ कांग्र्रेस,एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा ने बताया कि पायलट साहब आम कार्यकर्ताओं की रीढ़ की हड्डी है। पायलट ने हमेशा की धरातल के कार्यकर्ता को तवज्जों देकर राजनीति में आगे बढ़ाया है। कूकणा ने कहा कि पायलट के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 101 हेलमेट वितरित किए ओर राहगीरों से नियमों की पालना करने को कहा। इस दौरान बीकानेर लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग,छात्र नेता राकेश गोदारा,गिरधारी कूकणा,उमेश सियाग,मनोज कूकणा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।