HTML tutorial


]

धरने और प्रदर्शन का शौक चढ़ गया,एक फोन से स्कूल हो गई क्रमोन्नत,देखें वीडियो




पार्षदों से वार्डो में विकास का हिसाब-किताब में वार्ड-15 की यात्रा
राजस्थान 1st न्यूज की पेशकश
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक निकायों का कार्यकाल खत्म हो गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बीकानेर सहित अनेक निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गयी है। पार्षदों के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद राजस्थान फस्र्ट न्यूज ने शुरू किया है पार्षदों से पांच साल के काम का हिसाब किताब की सीरीज

आज साक्षात्कार में हमारे साथ रहे वार्ड 15 से कांग्रेस के बैनर तले चुनाव जीतने वाले युवा पार्षद अब्दुल वहित उर्फ बबलू। जिनसे हमने पांच साल के विकास कार्य को लेकर चर्चा की।

सवाल-पांच साल में जनता के लिए क्या काम किए
जवाब-जब हम पार्षद बने तो इस क्षेत्र में नए थे ऐसे में सीनियर साथियों का मार्गदर्शन लेकर काम शुरू किया। जिसके बाद हमने वार्डवासियों के सहयोग से निगम,यूआईटी पर दबाव बनाया और वार्ड में वर्षो से अधुरी पड़ी नालियों,सड़कों और सीवरेज को लेकर काम किया।

सवाल-कितने रूपए के विकास वार्ड में करवांए
जवाब-करीब तीन करोड़ रूपए के काम हमने अपने कार्यकाल में वार्ड में करवाएं। जिसमें निगम,यूआईटी,पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला का भरपूर सहयोग मिला क्षेत्र नहीं होने के बावजूद भी डॉ. कल्ला ने हमारे क्षेत्र में काम करवाए।

सवाल-माइल्ड स्टोन काम अगर आपके कार्यकाल में हुए हो तो
जवाब- माइल्ड स्टोन काम की बात करे तो हमारे क्षेत्र में एक स्कूल थी। जिसको डॉ. कल्ला ने हमारे कहने से प्राइमरी से सैकण्डरी तक बना दिया। वहीं एक डिस्पेंसरी के लिए लगभग काम पूर्ण हो गया है अब बस कुछ दस्तावेज के कारण अटकी हुई है जो कि जल्द ही हो जाएगी।

सवाल-बढ़़ते नशे के लिए कौन जिम्मेवार और कैसे हो सकता है बंद
जवाब- बीकानेर में बढ़ते नशे के लिए पूर्णतया जिला प्रशासन जिम्मेवार है। अगर पुलिस चाहे तो नशा कुछ ही घंटो में बंद हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से अभियान चल रहा है। जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे है।

सवाल-अगर संगठन टिकट नहीं देता है तो क्या निर्णय होगा आगे आपका
जवाब-पांच साल काम किया है। टिकट की मांग करना अधिकार है। फिर भी अगर कोई परिस्थिति में टिकट नहीं मिलती है तो जनता से राय करेंगे बाकी तो भविष्य की गर्त में हैं।

ऐसे ही सवालों की जवाबों की पुरी बातचीत के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं साक्षात्कार

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!