HTML tutorial

सीए के ऑफिस में हंगामा,पेन ड्राइव निकाली और की धक्का मुक्की,जीवन बर्बाद करने की दी धमकी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बकाया फीस को लेकर सीए के साथ मारपीट करने और सामान ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में सीएम नवीन कुमार चांड़क ने आंनदप्रकाश प्रजातप,सोहनलाल प्रजापत,शिव प्रजापत,विवेक अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह पेशे से सीएम और आरोपित की फर्मो के लिए काम करता था। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित की फर्मो के इनकम टैक्स रिटर्न भी हम ही भरते रहें है। इसके अलावा जीएसटी,टैक्स की गणना के भुगतान के सम्बंध में पैसे जमा करवाते थे।

 

इस प्रकार कई बार पैसे जमा करवाने के बाद जब आरोपित से बकाया फीस मांगी तो आरोपित ने कहा कि दे देंगे। जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपित की बातों में आकर ऑडिट रिपोर्ट और दस्तावेज आरोपित को दे दिए। जिसके बाद प्रार्थी ने कहा कि अगर फीस नहीं देंगे तो आगे से काम करना संभव नहंी हो पाएगा। प्रार्थी ने बताया कि 5 अक्टूबर को आरोपित उसके ऑफिस में आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे और कहा कि हमें तुम्हार एनओसी चाहिए। प्रार्थी ने कहा कि बकाया फीस दे दो में तुम्हे एनओसी दे दूंगा।

 

प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान उसके लेपटॉप से पेन ड्राइव निकाल ली। जब प्रार्थी ने पेन ड्राइव मांगी तो आरोपित ने उसके साथ धक्का मुक्की की और मोबाइल छीन लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने जाते-जाते कहा कि एनओसी नहीं दो तेरा जीवन बर्बाद कर दूंगा ओर झुठै मुकदमें में फसा दूंगा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!