राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र की है। जहां पर नेशनल हाईवे 62 पर रामनगरी के पास आमने-सामने दो बसों में भिड़ंत हो गयी। जानकारी के अनुसार लोक परिवहन बस और मध्यप्रदेश की बस के बीच यह भिड़ंत हुई है। मध्यप्रदेश की बस पर्यटकों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद एकबारगी दोनो बसों में हड़कंप मच गया। हादसे में दोनो बसे आगे से क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोटिल हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Leave a Comment