RLP News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी के सातवें स्थापना दिवस पर आज पोलिटेक्निक कॉलेज में महासभा चल रही है। कुछ ही मिनट पहले आरएलपी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंच गए है। बेनीवाल के सभास्थल पर पहुंचते ही समर्थकों ने बेनीवाल को कंधो पर उठा लिया और मंच पर पहुंचाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लगाातार हनुमान बेनीवाल के समर्थन नारेबाजी करते रहें।


बेनीवाल का मंच पर पहुंचते ही फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसके बाद मंच पर ही बेनीवाल चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई दिए। इस दौरान थानसिंह डोली,विजयपाल बेनीवाल,विवेक माचरा,दानाराम घिंटाला सहित अनेक पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान मंच पर नारायण बेनीवाल,कनिका बेनीवाल,पूर्व विधायक इन्द्रा बावरी सहित कई नेता मौजूद रहें। सभी ने एक साथ केक काटकर आरएलपी का जन्मदिन मनाया। इस दौरन लगातार आसमान आतिशबाजी होती दिखी।






