Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूल वैन से बच्चों के गिर जाने की सूचना मिली है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के पवनपुरी मार्केट की है। जहां पर वैन से एक निजी स्कूल के बच्चों के गिर जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार वैन से 4-5 बच्चे गिरे है। गनीमत रही कि बच्चों को चोटें नहीं लगी है। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।


स्थानीय लोगों के अनुसार वैन बेहद बुरे हाल में है और जिसके चलते कभी हादसा हो सकता है। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार ऐसी सूचना मिली है कि फिलहाल इस सम्बंध में कोई रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर पहुुंची पुलिस वैन को थाने ले गयी है। बता दे कि कुछ समय पूर्व जयपुर रोड़ पर भी स्कूली बच्चों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमें कई बच्चे चोटिल हो गए थे।






