बीकानेर। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी छात्रों के तकनीकी कौशल और रोजगार योग्यता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, राजस्थान सेंटर ऑफ़ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को उभरती हुई आईटी प्रौद्योगिकियों में वैश्विक मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम, प्रमाणपत्र और औद्योगिक प्रशिक्षण तक पहुंच प्रदान करना है।
आर-कैट, जो राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डोआईटी एंड सी) के तहत संचालित होता है, राजस्थान के युवाओं को तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए समर्पित है।
इस एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ, बीटीयू और इसके संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को अपने तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स को बढ़ाने का अवसर मिलेगा, जिससे वे रोजगार में अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे। यह सहयोग न केवल वैश्विक प्रमाणन और प्लेसमेंट सहायता का वादा करता है, बल्कि पेशेवर सफलता के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सॉफ्ट स्किल्स का विकास भी करता है।
एमओयू मे हस्ताक्षर आर.के.मीणा( रजिस्ट्रार,बीटीयू) और रणवीर सिंह ( संयुकत निदेशक,सूचना प्रद्धोगिकी एवं संचार विभाग)ने कीये, मोके पर प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सत्येंद्र सिंह राठौर( संयुक्त निदेशक,सूचना प्रोधोगिकी एवं संचार विभाग) डॉ. वाई.एन. सिंह( प्राचार्य, यूनिवर्सिटी कॉलेज) डॉ अल्का स्वामी,गगन भाटिया(उप निदेशक सूचना प्राधोगिकी एवं संचार विभाग) हिमांशु शर्मा,दीपेश रामावत, सलाहकार आर-कैट् रहे।
प्रोफ़ेसर अजय कुमार शर्मा, वाईस चांसलर, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने कहा कि आर-कैट और बीटीयू के बीच का सहयोग हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि हम राजस्थान के युवाओं को प्रौद्योगिकी उद्योग में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेंगे। वहीं रजिस्ट्रार आर के मीणा ने कहा कि यह एमओयू बीटीयू छात्रों के लिए एक मील का पत्थर है, उन्हें वैश्विक प्रमाणन प्राप्त करने और उनकी रोजगार योग्यता को बढ़ाने के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।
Leave a Comment