राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में इस बार रीट की परीक्षा को खास तैयारियां की गयी है ताकि किसी भी प्रकार से गड़बड़ी ना कि जा सके। जिसको लेकर शिक्षा विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। जिन सेंटरों पर परीक्षा होनी है। उन स्कूलों में दो दिनों का अवकाश कर दियदा गया है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग की टीम लगातार पहरे को मजबूत करने में जुटे है।
वहीं अभ्यर्थियों की ओर से भी रिविजन के जरिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है। रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है कि निगेटिव मार्किंग हो सकती है। जबकि बोर्ड की ओर से निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
रीट परीक्षा में पेपर लीक व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था होगी। हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच व बॉयोमेट्रिक हाजरी के अलावा परीक्षा केंद्र पर पहली बार परीक्षार्थियों का फेस रेकग्निशन होगा। परीक्षार्थियों का चेहरा आवेदन पत्र में लगे फोटो से मेल खाने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र पर परीक्षा स्टाफ के लिए भी मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। पूरी परीक्षा में केवल केंद्राधीक्षक के पास ही मोबाइल रहेगा, वो भी की-पैड वाला साधारण मोबाइल ही रख सकेंगे।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी गाइडलाइन की पालना कराई जा रही है। वीक्षकों से प्रशिक्षण के बाद यह भी लिखवाया गया कि मेरा कोई रिश्तेदार इस सेंटर पर शामिल नहीं है। वहीं वीक्षकों के सामने बैठक व्यवस्था कराई गई। परीक्षा में वीक्षकों से लेकर केन्द्राधीक्षक सहित अन्य स्टाफ सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है।
Leave a Comment