HTML tutorial

भर्ती करीब 24 हजार पदों की लेकिन अब तक आवेदन आए करीब 10 हजार ही,बढ़ाई गई आवेदन की तारीख





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्वायत शासन विभाग ने पदों की भर्ती के तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। राजस्थान सरकार ने 23 हजार 820 पदों पर निकली सफाई कर्मचारी भर्ती की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब प्रदेशभर के अभ्यर्थी 20 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, इससे पहले 6 नवंबर को आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन सफाई कर्मचारियों के 23 हजार 820 पदों के लिए लगभग 9000 आवेदन ही आए थे। इसके बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सफाई अनुभव सर्टिफिकेट बनाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला था। इसकी वजह से अब तक भर्ती प्रक्रिया में लगभग 9 हजार अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है।

राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की होने वाली भर्ती में में प्राइवेट कंपनियों की ओर से जारी प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होंगे। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क की सफाई और सार्वजनिक सीवर की सफाई का काम करने वाली कंपनी और ठेकेदारों से जारी प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे। इनकी ओर से जारी प्रमाण-पत्र को नगर पालिका में अधिकारी और निगम आयुक्त या आयुक्त की ओर से नामित अधिकारी वेरिफाई करेंगे। जिसकी वजह से प्रदेशभर में अब तक लगभग 10 हजार सफाई कर्मचारी ही आवेदन प्रमाण-पत्र बनवा सके थे।

error: Content is protected !!