कल बीकानेर पहुंचेगे राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर सरजुदास जी महाराज,होगा स्वागत

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 40 दिन से प्रयागराज महाकुम्भ में परम पूज्य सियारामजी महाराज के आशीर्वाद तथा परम पूज्य गुरु महाराज श्रीरामदासजी महात्यागी के सान्निध्य में रामझरोखा कैलाशधाम द्वारा आयोजित बीकानेर खालसा सम्पन्न होने के बाद शनिवार सायं 4 बजे राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज का बीकानेर आगमन होगा। प्रयागराज प्रस्थान से पूर्व राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने जगतगुरु विष्णुस्वामी संतोषाचार्यजी महाराज, महामंडलेश्वर गोपालदासजी व प्रयागराज में कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर अध्यात्म पर चर्चा की। महामंडलेश्वर श्रीभगवानदासजी महाराज ने बताया कि बीकानेर खालसा में लगभग 200 कार्यकर्ताओं की टीम ने 40 दिनों दो चरणों में सेवाएं प्रदान की।

राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज मथुरा सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन करके शनिवार को बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर पहुंचने पर मेजर पूर्णसिंह सर्किल पर मुख्य अभिनंदन तथा विभिन्न स्थानों पर श्रीसरजूदासजी महाराज का स्वागत किया जाएगा। महाकुम्भ में आयोजित महात्यागीनगर बीकानेर खालसा में बीकानेर सहित लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन, अल्पाहार व निवास की सुविधा प्रदान की गई थी। साधु-संतों का आशीर्वाद, अखंड कीर्तन, हवन यज्ञ में आहुतियां प्रदान करने का सौभाग्य बीकानेरवासियों को मिला।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!