राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इंटरनेशनल कॉल कर 50 लाख की फिरौती की डिमांड करने की खबर सामने आयी है। मामला श्रीगंगनगर के पुरानी आबादी क्षेत्र से जुड़़ा है। इस सम्बंध में उदाराम चौक के गुरजीत सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर 23 दिसंबर को कॉल आई। कॉल करने वाले ने महिला को धमकाते हुए उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस के अनुासर कॉल जिस नंबर से आई वह इंटरनेशनल नंबर है। पीडि़त गुरजीतसिंह की स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह 50 लाख की फिरौती दे सके। उन्होंने बताया कि गुरजीतसिंह की पुरानी आबादी इलाके में ही कपड़े की दुकान है। इस दुकान की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है। उनका कहना था कि अब तक की जांच में इतनी बड़ी फिरौती मांगने का कोई बड़ा कारण नजर नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment