Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर शहर में बीती रात को बारिश हुई। हालांकि यह बारिश कुछ मिनट ही बरसी लेकिन इसके बाद मौसम ने एक बार फिर से पलटी मार दी है। आज बसंत पंचमी के दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था लेकिन रात को ही बारिश हो गयी और सुबह-सुबह होते-होते ठंडी हवाएं चलने लगी। ऐसे में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।


मौसम विभाग ने आज शुक्रवार बसंत पंचमी के दिन डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन शहर के लिए ऑरेंज व 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के सुबह 5 बजे जारी अपडेट के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, सीकर जिले और आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग ने आज 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, नागौर, चूरू, जोधपुर, जयपुर, अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसी के साथ कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है।


