Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सर्दी अब अपना प्रकोप दिखाने लगी है। जिसके चलते सुबह से देर रात तक सर्दी के कपड़ों में लोग दिखना शुरू हो गए है। वहीं सर्दी के कपड़ों की बिक्री भी बढऩे लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी शीतलहर को अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में एक बार फिर से कोल्ड-वेव (शीतलहर) का दौर शुरू होगा। कोल्ड-वेव का प्रभाव 10 दिसंबर से महसूस होने लगेगा।


शीतलहर का ज्यादा असर शेखावाटी जिलों और उसके आस-पास के एरिया में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए 4 जिलों सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में 2 दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है।इसके अलावा राजस्थान के सभी हिस्सों में मौसम अगले एक सप्ताह तक साफ रहेगा और जबकि सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर को छोड़कर अन्य शेष स्थानों पर कोल्ड-वेव से राहत रहेगी।



