Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिसंबर के शुरू होने के साथ ही प्रदेश में अब सर्दी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में कोल्ड वेव का अनुमान लगाया जा रहा है । रविवार को प्रदेश के कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर गया। सीकर, अलवर, चूरू, श्रीगंगानगर समेत कुछ शहरों में कल (30 नवंबर) न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे यानी सिंगल डिजिट में पहुंच गया।


सबसे कम तापमान रविवार को बीकानेर के पास लूणकरणसर में दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को राज्य में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। 3 दिसंबर से राज्य के कुछ शहरों में शीतलहर का दौर शुरू होगा, जिसके चलते शेखावाटी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ अभी उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर सक्रिय है। इसके कारण अभी उत्तरी हवाएं कमजोर हैं। यह सिस्टम 2-3 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। इस सिस्टम के आगे जाने के बाद उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से फिर बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिससे राजस्थान सहित अन्य मैदानी राज्यों (हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में सर्दी तेज होगी और कई शहरों में शीतलहर चलने लगेगी।



