Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार ने सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिवों को बदला गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने नए सिरे से प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गयी है। इससे पहले 28 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिव बदले थे। इसके बाद पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सभी प्रभारी सचिव बदले गए हैं।


संभागीय आयुक्तों को भी जिलों के प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री ए राठौड़ को जयपुर और महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा को जोधपुर का जिम्मा दिया है। खान विभाग के प्रमुख सचिव टी रविकांत को उदयपुर और खेल एवं युवा मामलों के सचिव नीरज के. पवन को अजमेर का जिम्मा दिया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी को भरतपुर और यूडीएच के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है।


