Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर) को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शुक्रवार सुबह मिले धमकी भरे मेल के बाद बिल्डिंग को खाली कराया गया है। फिलहाल सिक्योरिटी एजेंसियां और डॉग स्क्वॉड सर्च कर रहे हैं।


विस्फोट की तलाशी के दौरान अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को परिसर से दूर रहने के लिए कहा गया है। धमकी भरे मेल करने की जांच साइबर टीम कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि यह ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया है।






