फिर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आया ड्रोन,मिली ढ़ाई करोड़ की हेरोइन-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पाक लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब एक बार फिर तस्करी के लिए पाकिस्तान ने अपने बॉर्डर का उपयोग करना शुरू कर दिया है। रविवार को फिर श्रीगंगागन से लगने वाले भारत पाक बॉर्डर के संगतपुरा गांव के एक खेत में पाकिस्तान का ड्रोन आया जो कि करीब डेढ़ किलोमीटर तक अंदर घुस गया और खेत में पीले रंग का पैकेट गिराकर लौट गया।

 

किसान हरकीर्तन सिंह को नरमा की फसल में संदिग्ध पैकेट मिला, जिस पर कोड वर्ड में कुछ लिखा था। सूचना पर बीएसएफ और पुलिस मौके पर पहुंची और 522 ग्राम वजनी पैकेट जब्त किया, जिसमें 480 ग्राम हेरोइन थी। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत करीब ढाई करोड़ है। बीएसएफ के सहयोग से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ड्रोन की दिशा व तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका है कि इसकी डिलीवरी लेने पंजाब के ड्रग्स माफिया के गुर्गे क्षेत्र में सक्रिय हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!